Thursday, 21 September 2017

नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं...



नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं उन्हें भी एक सरसरी निगाह से किसी देवी का का आंखो से बलात्कार कर देते है. जो काले,पीले नीले चश्में के पीछे से ब्रा का साइज और कलर अपनी सोच के हिसाब तय कर लेते है.
ये तब तक उन्हें देखते है, जबतक वो खुद ना केह दे, "उतार दूं क्या? देख ही लो ".

उन्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं जो, किसी देवी के कपड़े उतारते देख, फोन ऑन करके बस वीडियो बनाते है, और रात को उसकी सुरक्षा का जिम्मा फेसबुक और सोशल मीडिया पर उठाते है.

इसलिए नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं सिर्फ उनकों जो किसी गली में भटकी हुई किसी अकेली देवी को उसकी चौखट तक छोड़ के आते हैं, बदले उसके उसका नंबर नहीं मांग के आते हैं.

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...