आसमान में सभी तारों में चांद की अहमियत
रेगिस्तान में पानी जैसी थी
और बादलों की जैसे, पानी के नीचे जमी रेत.
रेगिस्तान में पानी जैसी थी
और बादलों की जैसे, पानी के नीचे जमी रेत.
चांद को अपनी खूबसूरती पर बड़ा गुमान था
वो हमेशा बादलों का इस बात पर मजाक बना देता था
की उनमें कुछ खास नहीं वो सफ़ेद जैसे बे-रंग जैसे है.
फिर एक दिन बादलों ने अपना रंग बदल लिया
और पूरे चांद को घेर लिया.
और पूरे चांद को घेर लिया.
उस दिन कुछ देर के बाद बादल फ़िर से
छंट के सफ़ेद बे-रंग से जरुर हो गए
लेकिन फिर उस दिन के बाद
चांद को कभी अपनी खूबसूरती पर गुमान नहीं हुआ.
