सलीम चाचा के घर में दो गायें थी
रंग साफ, लीटर भर से ज्यादा दूध देने वाली.
रंग साफ, लीटर भर से ज्यादा दूध देने वाली.
पूरे रामपुर में सलीम चाचा की दोनों बेटियों के भी चर्चे थे
रंग साफ, किसी के भी दिल को भा जाने वाली.
रंग साफ, किसी के भी दिल को भा जाने वाली.
एक दिन सलीम चाचा की एक गाय घर में मरी पाई गई
लोगों को शक था, गाय हिंदू थी और सलीम चाचा मुसलमान. खैर जान बच गई.
लोगों को शक था, गाय हिंदू थी और सलीम चाचा मुसलमान. खैर जान बच गई.
कुछ दिनों बाद सलीम चाचा ने अपनी इकलौती बेटी रेश्मा का निक़ाह कराकर दुनिया को अलविदा कह गए.
No comments:
Post a Comment