Saturday, 13 June 2020

गुलाब...

उन्होंने कहा,

पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं
तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं
और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो कोलंबस की तरह निगाहों से पीछा करते हैं।

बताओ तुम्हारे इस गुलाब में क्या खास है,
इतना सुनने के बाद भी क्या कोई आस है,

हमने अपना गुलाब वापस शर्ट की ऊपर वाली जेब में रखा
और कहा,

मैं खास नहीं, मेरा गुलाब खास नहीं, और मेरा इश्क़ भी खास नहीं, लेकिन तुम मानो न मानो पर ये सच है कि मुझे तुमसे इस दुनिया के आखिरी आशिक की तरह इश्क़ करना था।

अमीनाबाद की चकाचौंध आपको मुबारक हो
खुदा हाफिज। ❤

#Lucknow
#Aminabad


Friday, 5 June 2020

यहीं इंतजार करुंगा...

मुझे पता है, आज के बाद तुम कभी नहीं आओगी

और तुम्हें फिर से देखने के लिए मैं यहीं बैठा रहूं

ऐसी मोहब्बत शायद तुमने मुझसे कभी की ही नहीं, खैर मैने तो किया है इसलिए इंतजार मेरा अकेले का होगा।

जाओ शहर का चक्कर लगाकार आओ, मैं यहीं पानी की बोतल और छोटी चॉकलेट के साथ तुम्हारा इंतज़ार करूंगा।

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...