मुझे पता है, आज के बाद तुम कभी नहीं आओगी
और तुम्हें फिर से देखने के लिए मैं यहीं बैठा रहूं
ऐसी मोहब्बत शायद तुमने मुझसे कभी की ही नहीं, खैर मैने तो किया है इसलिए इंतजार मेरा अकेले का होगा।
जाओ शहर का चक्कर लगाकार आओ, मैं यहीं पानी की बोतल और छोटी चॉकलेट के साथ तुम्हारा इंतज़ार करूंगा।
No comments:
Post a Comment