( लॉक डाउन- गोल्ड फैल्क )
सलीम- छोटी गोल्ड फ्लैक देना एक।
दुकानदार- ये लिजिए
सलीम- कितने की दी?
दुकानदार- 15
सलीम- अरे, बहुत मंहगा बता रहे यार।
दुकानदार- लॉक डाउन है भैया, इसलिए रेट बढ़ा हुआ है!
सलीम- ठीक है!
तीसरा व्यक्ति- भैया आपके पास 5 रुपए हैं?
सलीम- हां, है।
तीसरा व्यक्ति- एक पारले जी ले दिजिये। सुबह से कुछ खाया नहीं।
सलीम दुकानदार से- ये सिगरेट डिब्बी में डाल सकते हो वापस?
दुकानदार- हां, कोई दिक्कत नहीं है।
सलीम- इन्हें दो पैकेट पारले, और एक 5 वाली भुजिया दे दो।
दुकानदार तीसरे व्यक्ति से- ये लो, और पानी की ये खाली बोतल लो और सामने वहां से पानी ले लो। कोई कुछ कहे तो कहना हमने भेजा है।
दुकानदार- सलीम भाई, बीड़ी जलाएं क्या दो?
सलीम- हाहाहा, हां जलाओ भाई।
No comments:
Post a Comment