Thursday, 16 February 2017

वक़्त

जब किसी को वक़्त बे वक़्त हर वक़्त प्यार करो

और उसके पास न अब न तब न कल तुम्हारे लिए वक़्त न हो तो

समझ जाओ ये वक़्त तुम्हारे प्यार का वक़्त नहीं  है

और उसे छोड़ दो उस वक़्त तक के लिए

की जबतक उसे तुम्हारे वक़्त बे वक़्त में किये प्यार का एहसास न हो जाये

याकिन मनो वक़्त उसे खुद तुम्हारे वक़्त मे ले आएगा ।

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...