डेंगू से हर दिन कई लोग मर रहे है। वैसे ही 'सोच' नामक बीमारी से भी लोग दिन प्रति दिन बीमार होते जा रहे। जिसका आकड़ा नहीं है , डेंगू से बचने के उपाय तो हर अस्पताल मे है। पर सोच से कैसे लड़े ? छोड़िये डेंगू की बात करते है हमेसा की तरह हम इसे भी लड़ेगे ।
जी जान से संघर्ष करेगे ।फिर बाकी चीजों की तरह इसकी भी आदत पड़ जाएगी। जैसे भ्रष्टाचार दुराचार। बाकि आप देख लो जिससे जिससे आपको प्रोब्लम हो । हमसे भी आपकी तरह ना हो पायेगा। इन सबके बाद हम हमेसा की तरह हम एक दुसरो पर आरोप लगा देगे । कम ख़तम पैसा हजम ही समझो । लेकिन खुद से कुछ ना करेगे ।
बात वही आके रुक जाएगी की भैया 'हमसे तो कुछ न हो पायेगा ।'
टीवी पर ब्रेक में नकली संजय दत्त की चिकन गुनिया डेंगू वाला ऐड देख लेगे ।
कुछ का दिमाग चला तो अपने घर के साफ सफाई का कार्य प्रणाली अपनी घर वाली से पूछ लेगे ।
मैडम भी फटाफट बता देगी आज ही घर की साफ़ सफाई की है ।
सारा कचरा नीचे वाले फ्लोर पर लगा दिया है ।
बहुत सही ।।।।
फ़िक्र करने की कोई बात नही है ।
लेकिन कौन समझाए की वो निचे वाले फ्लोर से ही अपने फ्लोर तक आती है ।
लॉजिक वाली बात है । अब हर चीज़ उड़ कर ऊपर तो नहीं जाने वाली ।
इसलिए कुछ चीजों को हम निचे से निचे करते है । हम अपना सिद्धांत लगाते है । फिर नेचर अपना फार्मूला लगाती है।
मार्टिन लायेगे ,मच्छर दानी ओल्ड फ़ैसन हुआ तो। घर को मच्छर दानी जैसा बनवा लेंगे । पूरा जी जान गुर्दा लगा देगे
। लेकिन लेकिन लड़ेगे जरुर। तालिया इसी बात पर हमारे लिए । शायद एक दो मच्छर तालियों मे हे दब के ही मर जाये । वैसे फुटपाथ पर नहीं सोना चाहिये मरने का खतरा तो है भाई लॉजिक है सबमे । कही और जेक दबो मरो । हा डेंगू ठीक है
छोड़ो जाने दो गर्मी जाने वाली है । ठन्डी तक इंतजार करते है। अपने आप प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी । क्यों इतनी टेंशन ले । लेकिन फिर एक लॉजिक और है । बीमार हो दावा दारू करके ठीक हो जाओगे। लेकिन जिनकी सोच ही बीमार है । उनका क्या होगा। ओह्ह्ह्ह क्या बोल दिया मैंने । U P इस समय वैसे ही दो बीमारियों से जूझ रहा है। एक तो 'चाचा भतीजा ' और ऊपर से डेंगू चिकन गुनिया । अभी हाई अलर्ट करदेना चाहिये 'सोच बदलो नहीं तो , उसका इलाज कराओ ' बाकि देश का क्या है उसका । पूरा ध्यान सेना रख रही है आप बस अपनी सोच से लड़ो। लड़ो से याद आया । कल फरहान से 500 रुपए लेने । है। कल भी नहीं दिया तो मेरा उससे हो जाना है । वो भी तगड़ा वाला ।
आप अपना अपना देख लो मैं तो चला। अपनी सोच से लड़ने ।
Monday, 6 February 2017
सोच ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
गुलाब...
उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...
-
अये ज़िदगी जरा इतना बता दे, तू है कहा और तेरा पता क्या है। गर कभी फुर्सत मिले तो हमसे भी रुबुरु हो ले , ये ज़िन्दगी भी तेरी दी हुई है ये भ...
-
अब रातों को नींदों से उठ जाता हूँ, क्यों अजीब सी ये बेकरारी है हा इश्क है तुमसे ये होना तो लाज़मी है। गर आती है तू हर रात के ख्वाबों मे ...
-
राम मंदिर से शुरू हुई थी गाय माता पर आकर अटक गई, भईया काश हमको राजनीति आती होती। सुलभ शौचालय से शुरु हुई थी स्वच्छ भारत अभियान पर आकर अट...
No comments:
Post a Comment