Monday, 6 February 2017

सोच ।

डेंगू से हर दिन कई लोग मर रहे है। वैसे ही 'सोच' नामक बीमारी से भी लोग दिन प्रति दिन बीमार होते जा रहे। जिसका आकड़ा नहीं है , डेंगू से बचने के उपाय तो हर अस्पताल मे है। पर सोच से कैसे लड़े ? छोड़िये डेंगू की बात करते है हमेसा की तरह हम इसे भी लड़ेगे ।
जी जान से संघर्ष करेगे ।फिर बाकी चीजों की तरह इसकी भी आदत पड़ जाएगी। जैसे भ्रष्टाचार  दुराचार। बाकि आप देख लो जिससे जिससे आपको प्रोब्लम हो । हमसे भी आपकी तरह ना हो पायेगा। इन सबके बाद हम हमेसा की तरह हम एक दुसरो पर आरोप लगा देगे । कम ख़तम पैसा  हजम ही समझो । लेकिन खुद से कुछ ना करेगे ।
बात वही आके रुक जाएगी की भैया 'हमसे तो कुछ न हो पायेगा ।'
टीवी पर ब्रेक में नकली संजय दत्त की चिकन गुनिया डेंगू वाला ऐड देख लेगे ।
कुछ का दिमाग चला तो अपने घर के साफ सफाई का कार्य प्रणाली अपनी घर वाली से पूछ लेगे ।
मैडम भी फटाफट बता देगी आज ही घर की साफ़ सफाई की है ।
सारा कचरा नीचे वाले फ्लोर पर लगा दिया है ।
बहुत सही ।।।।
फ़िक्र करने की कोई बात नही है ।
लेकिन कौन समझाए की वो निचे वाले फ्लोर से ही अपने फ्लोर तक आती है ।
लॉजिक वाली बात है । अब हर चीज़ उड़ कर ऊपर तो नहीं जाने वाली ।
इसलिए कुछ चीजों को हम निचे से निचे करते है । हम अपना सिद्धांत लगाते है । फिर नेचर अपना फार्मूला लगाती है।
मार्टिन लायेगे ,मच्छर दानी ओल्ड फ़ैसन हुआ तो। घर को मच्छर दानी जैसा बनवा लेंगे । पूरा जी जान गुर्दा लगा देगे
। लेकिन लेकिन लड़ेगे जरुर। तालिया इसी बात पर हमारे लिए । शायद एक दो मच्छर तालियों मे हे दब के ही मर जाये । वैसे फुटपाथ पर नहीं सोना  चाहिये मरने का खतरा तो है भाई लॉजिक है सबमे । कही और जेक दबो मरो । हा डेंगू ठीक है
छोड़ो जाने दो गर्मी जाने वाली है । ठन्डी तक इंतजार करते है। अपने आप प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी । क्यों इतनी टेंशन ले । लेकिन फिर एक लॉजिक और है । बीमार हो दावा दारू करके ठीक हो जाओगे। लेकिन  जिनकी सोच ही बीमार है । उनका क्या होगा। ओह्ह्ह्ह क्या बोल दिया मैंने । U P इस समय वैसे ही दो बीमारियों से जूझ रहा है। एक तो 'चाचा भतीजा ' और ऊपर से डेंगू चिकन गुनिया । अभी हाई अलर्ट करदेना चाहिये 'सोच बदलो नहीं तो , उसका इलाज कराओ ' बाकि देश का क्या है उसका । पूरा ध्यान सेना रख रही है आप बस अपनी सोच से लड़ो। लड़ो से याद आया । कल फरहान से 500 रुपए लेने । है। कल भी नहीं दिया तो मेरा उससे हो जाना है । वो भी  तगड़ा वाला ।
आप अपना अपना देख लो मैं तो चला। अपनी सोच से लड़ने ।

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...