Monday, 13 August 2018

याद नहीं करते...


याद नहीं करते

मुलाकात नहीं करते

किसी से बात नहीं करते

किसी से कोई फ़रियाद भी नहीं करते

और ये तब तक चलता रहा जब तक ''उसने'' याद नहीं किया.

अब याद भी करते हैं

सबसे मुलाकात भी करते हैं

जो मिले उससे खूब बात भी करते हैं

और हर दिन खुदा से फ़रियाद भी करते हैं

और ये तब तक चलता रहा जब तक "उसने" याद नहीं कर लिया!

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...