Saturday, 13 June 2020

गुलाब...

उन्होंने कहा,

पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं
तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं
और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो कोलंबस की तरह निगाहों से पीछा करते हैं।

बताओ तुम्हारे इस गुलाब में क्या खास है,
इतना सुनने के बाद भी क्या कोई आस है,

हमने अपना गुलाब वापस शर्ट की ऊपर वाली जेब में रखा
और कहा,

मैं खास नहीं, मेरा गुलाब खास नहीं, और मेरा इश्क़ भी खास नहीं, लेकिन तुम मानो न मानो पर ये सच है कि मुझे तुमसे इस दुनिया के आखिरी आशिक की तरह इश्क़ करना था।

अमीनाबाद की चकाचौंध आपको मुबारक हो
खुदा हाफिज। ❤

#Lucknow
#Aminabad


Friday, 5 June 2020

यहीं इंतजार करुंगा...

मुझे पता है, आज के बाद तुम कभी नहीं आओगी

और तुम्हें फिर से देखने के लिए मैं यहीं बैठा रहूं

ऐसी मोहब्बत शायद तुमने मुझसे कभी की ही नहीं, खैर मैने तो किया है इसलिए इंतजार मेरा अकेले का होगा।

जाओ शहर का चक्कर लगाकार आओ, मैं यहीं पानी की बोतल और छोटी चॉकलेट के साथ तुम्हारा इंतज़ार करूंगा।

Saturday, 30 May 2020

लॉक डाउन- गोल्ड फैल्क...

( लॉक डाउन- गोल्ड फैल्क )

सलीम- छोटी गोल्ड फ्लैक देना एक।

दुकानदार- ये लिजिए

सलीम- कितने की दी?

दुकानदार- 15 

सलीम- अरे, बहुत मंहगा बता रहे यार।

दुकानदार- लॉक डाउन है भैया, इसलिए रेट बढ़ा हुआ है!

सलीम- ठीक है!

तीसरा व्यक्ति- भैया आपके पास 5 रुपए हैं?

सलीम- हां, है।

तीसरा व्यक्ति- एक पारले जी ले दिजिये। सुबह से कुछ खाया नहीं।

सलीम दुकानदार से- ये सिगरेट डिब्बी में डाल सकते हो वापस?

दुकानदार- हां, कोई दिक्कत नहीं है।

सलीम- इन्हें दो पैकेट पारले, और एक 5 वाली भुजिया दे दो।

दुकानदार तीसरे व्यक्ति से- ये लो, और पानी की ये खाली बोतल लो और सामने वहां से पानी ले लो। कोई कुछ कहे तो कहना हमने भेजा है।

दुकानदार- सलीम भाई, बीड़ी जलाएं क्या दो?

सलीम- हाहाहा, हां जलाओ भाई।

Monday, 27 January 2020

ट्रोलर्स के हिसाब से सबकुछ गलत हो रहा, इन्हें फॉलो किया जाए!

आजकल लोगों के पास कितना समय खाली है ये बताना मुश्किल है. लेकिन आजकल लोगों के पास डाटा कितना फ्री है ये बताना बेहद आसान है। आप पूछेंगे इतने दावे के साथ कैसे कह रहा तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास और रणवीर सिंह की फोटो देख आइए, यहां लोग 1.5GB डाटा बड़े आराम से खर्च हो रहा। सही भाषा में कहें तो इनका नाम खलियार होना चाहिए। खलियार समझने में दिक्कत हो रही तो उदहारण के तौर पर बता दें कि खलियार उन्हें कहा जाता है जिनके पास करने को कुछ नहीं फिर भी दूसरों के काम में उंगली करना मतलब 'परम कर्तवय'।

ऐसे लोग पहले गली-मुहल्ले चाय-पान की दूकान पर पाए जाते थें, लेकिन जबसे अंबानी ने जियो का नेट सस्ता करदिया है तब से ये प्रजाति आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाती है। अब आप पूछेंगे कि ये प्रजति दिखने में कैसी होती है? इनके दो नाक चार हाथ 12 आंख होते हैं क्या? तो नहीं! ये प्रजाति बिकुल हमारे तरह दिखती है, इनके भी दो आंख दो हाथ 2 पैर होते हैं। बस कुछ अलग होता है तो वो है दिमाग, इनकी सोच इनकी दुनिया! और इनकी दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप दीवार खुद बना रहा है, और दीवार बनाने के बाद वो चुनाव जीत जाएगा।

इनकी दुनिया में सबकुछ इनके हिसाब से चले तो ठीक वरना ये 1.5GB डाटा उसको ट्रोल करने में लगा देंगे।

इनके हिसाब से अदनान शामी को पद्मश्री नहीं मिलना चाहिए!
इनके हिसाब से एकता कपूर और कारण जोहर डिसर्विंग नहीं है!
इनके हिसाब से रणवीर सिंह को अपने मन के कपड़ें नहीं पहनने चाहिए!
इनके हिसाब से प्रियंका चोपड़ा जोनास को वही पहनना चाहिए जिसमें ये अपनी आत्मा को शुद्ध रख पाए!
और इनके हिसाब से व्हाट्सप्प पर आया मैसेज मोदी जी ने खुद लिखकर भेजा है जो पूरी दुनिया में फैलाना परम धर्म है!

अब आप पूछेंगे की इनके हिसाब से सबकुछ क्यों होना चाहिए तो मैं कहूंगा कि ट्रोलर्स प्रजाति की दुनिया में सबकुछ बड़े तौर-तरीके से होता है जो ये दुनिया फॉलो नहीं कर रही। सही है! फॉलो करें सब. लेकिन इतना खाली समय होना भी तो चाहिए।

रणवीर सिंह के पास अवार्ड्स लेने और मूवी साइन करने का समय नहीं है इसलिए वो कपड़ो पर कम ही सोच पाता है। बाकी बंदे की अपनी मर्ज़ी है। खुद की मर्ज़ी है। खुद का पहने या दीपिका का. तुम अपने लिए 300 वाली सेल से बढ़िया कपड़े लाना फोटो खींचना और उपलोड करके सबको बताना की तुम्हारा ड्रेसिंग सेंस उससे बढ़िया है, कसम से फ़ोर्ब्स की मैगज़ीन में छा जाओगे।

अदनान शामी खुद पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान आया है. उसे ट्रोल करके साबित कर लो कि वो वहीं ठीक था। बाकी अदनान शामी के लिए आगे कुवां-पीछे खाई है। क्यूंकि खलियार वाली प्रजाति सिर्फ बॉर्डर के उस पार भी है। अब वहां डाटा कितना सस्ता है नहीं पता लेकिन अदनान ट्विटर पोस्ट के कमेंट बॉक्स को देखकर लगता है सस्ता ही होगा।

एकता कपूर की सीरीज गंदी बात के चारों सीजन का मजा लेकर ट्रोल करने वालो तुमको पाप लगेगा। माना तुम्हारी बीवी सीरियल के आगे तुम्हे सास-बहु वाले धुम-ता-ना धुम-ता-ना के आगे कुछ देखने नहीं देती लेकिन इसका ये मतलब नहीं सालो उसने जो काम किया वो कुछ नहीं। बाकी उसके पैर पकड़ो की घर के औरतों को टीवी सीरियल में उलझा के रखती है तो तुम्हें थोड़ा आराम मिल जाता है नहीं तो हरकते तुम्हारी लोहे की बेलन खाने वाली है।

कारण जोहर की गुड न्यूज ने 200 करोरसे ज्यादा कमाएं हैं तो वो पैसे गिन रहा है. वक़्त मिलेगा तो तुम्हारे कमैंट्स जरूर पढ़ेगा! अगर उसके पास दूसरी मूवी से जुड़ा कोई काम न निकल आया तो. निक-प्रियंका अगले गाने की तैयारी कर रहे हैं तो डाटा बचाकर रखो! बाकी खलियार लोगों के बारे में लिखने के लिए एक आधा अवार्ड हमें भी मिलना चाहिए।

जय जियो, जय जियो, जय जियो।


Tuesday, 21 January 2020

शोर मचाता रहूंगा...

मुझे नहीं पता मैं तुमसे प्यार करता था या नहीं 

लेकिन हां, मैं तुम्हें एक बार फिर देखना, सुनना, तुम्हें छू कर महसूस करना चाहता हूं।

पता है, ये सब पढ़ने, सुनने, मुझे देखने कभी नहीं आओगी।

लेकिन जब-जब मुझे नींद नहीं आएगी मैं तुम्हें ऐसे ही चीख-चीख कर गहरी नींद से जगाता रहूंगा। हर गली में शोर मचाता रहूंगा। कुछ भी नहीं, फिर भी बहुत कुछ होने का यकीन दिलाता रहूंगा।

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...