Wednesday, 24 May 2017

सहारनपुर की आग...

#save_saharanpur_sabbirpur

दुनिया का सबसे बड़ा डर होता है,जब कोई आपके दरवाजे की कड़ी खटखटाये और आपको ये ना पता हो, की दरवाजे के उसपार खड़ा व्यक्ति आपके परिवार को मारने आया है, या आपके घर के बेटी का बलात्कार करने आया है ।ये सोचके और लिखके । दिल,दिमाग और मेरी कलम कांप सी जाती है।
जब पता चलता है ये बात काल्पनिक नहीं बल्कि सहारनपुर की सच्चाई है। जो वहा घटित हो रहीं हो, वहा और भी बड़े कारनामे हो रहे, लेकिन वो आज के समाज में होने वाले अपराधों के हिसाब से आम बात है। जैसे गुट बना कर किसी की नाक में चक्कू घोप देना, किसी के परिवार को घरमे बंद करके घर को आग लगा देना , बीच नुक्कड़ पर उसको जिन्दा जला देना।
पिछले 20 दिन से सहारनपुर एक ऐसी आग बनके जल रहा है जिसे रोकना वहां के ना तो प्रशासन के बस में है ना ही शांति प्रवाचन देने वालो प्रव्क्तावों के बस में है, वहां का आलम ये है की एसएसपी जैसे बड़े अधिकारी के घरमे भी लोग चक्कू बंदूके लेकर घुस रहे है, खुद एस पी की धर्मपत्नी ने ये कहाँ की अगर मैं वहा से अपने बच्चो को लेकर नहीं भागती तो, उनपर भी गोलिया और चक्कू छुरीया चल जाती, अगर ऐसे बड़े अधिकारी के परिवार को जब ये महसूस हो रहा तो जरा सोचिये वहां रह रही आम जानता का क्या हाल है, अभी कल ही योगी जी इस मुद्दे पर कह के गए की वहां कुछ नही हो रहा,और उसी दिन वहां एक व्यक्ति को मारा गया ,दुसरे का घुठना गायब मिला। योगी जी को  सब्बीरपुर जाके देखना चाहिए की कैसे वहां घर जल रहे , घरो में रह रही लड़कियों के साथ कैसे सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं, और
वहां आलम इस तरह है की जैसे भारत और पाकिस्तान के बटवारे के वक़्त जब घरों में घुसकर बलात्कार होते थे , ठीक वैसे ही आज सब्बीरपुर में हो रहा।
मैंने पुरे लेख में दंगे किन समुदाय के बीच हो रहा इसलिए नही लिखा । क्युकी जहा ऐसे अपराध हो रहे हो , वहां मामला दलित और ठाकुर से बढ़कर इन्संनियत की हो  जाती है,जो वोट बैंक से परे हैं ।पिछले 20 दिन में किसी न्यूज़ चैनल ने किसी अखबार ने सही ढंग से इस सब्बीरपुर के आग को कही भी ठीक ढंग से दिखाया ही नहीं , वो इसलिए की वहां मीडिया की गाड़ियों को जलाया जा रहा हैं , देखते ही पत्रकारों को को खदेड़ा जा रहा । यहाँ हमारे प्रधानमंत्री जी को मैनचेस्टर में हुए हमले की बड़ी चिंता है ,और निंदा हैं।लेकिन साहब अपना देश अन्दर जल रहा है जरा उसको भी देख लीजिये । कश्मीर में दो पत्थर चलते है ,हवा #UN तक जाती है, वहीँ सब्बीरपुर में घरो में घुसकर सामूहिक बलात्कार हो रहे,और इसकी खबर #Delhi तक नहीं पहुची । बाबू ये तो बड़ी नाइंसाफी है । 2021 की प्लानिनिग छोड़िये अभी 2019 के हाल पर गौर करिए । सब्बीरपुर के अन्दर झांक के देखिये जितना लिखा है उससे ज्यदा आग लगी है वहां।

Sources of news टीवी पर अखबारों में पिछले 20 दिन के दिखाए गए छोटी मोती घटनाये और वायरल विडियो । और कुछ लोगो की आधी अधूरी आप बीती । जिनका जिक्र करना मुनासिब नहीं।

Tuesday, 23 May 2017

प्रहार...

कभी किसी को अपने जीवन की एक कमजोरी मत बताइये

वरना वो आपकी एक कमजोरी को
आपके जीवन का स्तम्भ समझ कर

उसपर रोज प्रहार करने लगेगा

और तब यह निश्चित है की

तुम लोहे जितने सख्त होंने के बावजूद

एक वक़्त के बाद लगातार चोट के बाद टूट जाओगे ।

Monday, 22 May 2017

हिन्द राजकुमार...

इमारत में पांचवी मन्जिल पर एक एक पुस्तकालय है, पुराने पुस्तकालय की बात करे तो शहर में यह इकलौता पुस्तकालय बचा था।
बाकी इमारत की सभी मंजिलो पर सरकारी दफ्तरों का जमवाड़ा है,शाम के 4 बजे होगे शायद, मैं पुस्तकालय में अपनी टेबल पर बैठा अपनी पसंदीदा पुस्तक पढ़ रहा था । पुस्तकालय में कर्मचारी में एक ही सज्जन थे जिनकी आंखे लगभग ओझल सी हो चली थी, फिरभी सभी किताबो को एक सरसरी निगाह में देख के बता देते थे , की वो पुस्तक वहा रखी है। ये उनका प्रेम था शायद पुस्तकों के प्रति जो बूढ़ी आँखों से भी ओझल ना होती थी।
उनका नाम शिव मोहन था और काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हो गए थे,लाज़मी था क्युकी सभी आने वाले लोग पुस्तक पढ़ने के बाद इधर-उधर रख के चले जाते थे ,इसलिए शिव मोहन जी को वो सभी पुस्तके रखने में बड़ी कठनाई होती थी।
और मुझे यहाँ रोज आना होता है  इसीलिए मैं पुस्तक पढ़ने के बाद जहा से लाता वही रख के आता ,क्युकी मुझे शिव मोहन जी के गुस्से का शिकार नहीं होना था, मेरे टेबल के बगल में एक पुराने किताबों की इमारत थी काफी पुरानी और फटे किताबों का ढेर था वो,जिसे पढ़े जिसे छुए ना जाने कितनी सदी बीत गयी हो। मैंने कई बार उन्हें पढ़ने की रूचि दिखाई लेकिन उसपर शिव मोहन की आँखों की सहमती ना बनी तो मैंने उसे कभी छुवा नही, और पुस्तकालय में कई अन्य रोचक पुस्ताके रखी थी इसलिए मैंने शिव मोहन जी की आँखों से बैर ना करना ही ठीक समझा। मैं अपनी पुस्तक के अगले पन्ने पर जाने ही वाला था की,मेरी नजर एक नौजवान पर पढ़ी, जींस,टीशर्ट हाथ में चमचमाती घड़ी,और फ़ोन पर कुछ देखते हुए उसका आगमन पुस्तकालय की और तेजी से हुआ। अमुमन आज की युवा पीढ़ी में पुस्तकालय मैं आना जाना कम ही होता था इसलिए मैंने ज्यदा ध्यान न दिया उसके बाद ,मैं फिरसे अपने पुस्तक को सरसरी निगाह से पढ़ने लगा , लेकिन आगले पन्ने पर जैसे ही मैं जाने वाला था मेरी नजर ऊपर उठी तो देखा पूरा पुस्तकालय मेरे एक पन्ने के अंत तक उथल-पुथल हो चुका था, और वो नौजवान अभी भी बड़ी बेसाब्री से किताबे इधर उधर किये जा रहा था, शिव मोहन जी के कछुवे जैसे कदम तेजी से खरगोश के भाति उसकी और बढ़ी और , कुछ ही लम्हों में शिव मोहन जी ने उसकी लावे जैसे चाह को ठंडे पानी की तरह शांत कर दिया, और साफ साफ लफ्जों में कहा चुपचाप बैठ जाओ वरना पुस्तकालय से निकाल दिए जाओगे। युवक झुकी नजरों से थोड़ा और उथल-पुथल करने की इजाज़त चाहता था, मगर शिव मोहन जी की इंकार भरी आँखों को देख कर उसकी चाहत का अंत हुआ और वो थक हार कर मेरी टेबल के किनारे बैठ गया। लेकिन उस युवक की आंखे अभी भी पुस्तकालय की सभी पुस्तकों पर थी, मैंने उसकी आंखे देखी तो पता चला वो अपनी आँखों से मानो पुस्तकालय की लाखों किताबे चंद लम्हों में पढ़ लेनी चाहती हो, इतनी ललक और इतनी किताबो के प्रति चमक थी उनमे।
मैं अपनी पुस्तक बंद करके रखने के लिए उठ ही रहा था कि, आखिरकार उस युवक का मुख से पहला शब्द निकला जो मेरे लिए था उसका सवाल था वो। की आपने यहाँ 'हिन्द राजकुमार' नमाक कोई पुस्तक देखी है क्या?
मैंने ऐसी कोई पुस्तक अभी तक पढ़ी नहीं थी , ना ही  देखी थी इसलिए मेरा उत्तर ना था ।मैंने अपनी पुस्तक उठाई और उसे वही रखा जहा से उठाया था, लेकिन उसके बावजूद शिव मोहन जी की आंखे लाल थी, इसका श्रेय उस युवक को जाता है जिसने यहाँ पर इतनी उथल-पुथल मचाई थी. मैंने हलकी सी मुस्कान में शिव मोहन की आँखों को जवाब दिया , की मैंने कुछ नहीं किया जी । मैं वापस अपनी टेबल पर आया अपना चस्मा उठाने ,लेकिन  उस युवक का उतरा हुआ चैहरा देखकर मुझसे बिना यह पूछे रहा न गया की , क्यों वो उस पुस्तक के लिए इतना परेशान है।
तब उस युवक ने बताया की मेरे पापा एक लेखक थे, जिन्होंने एक किताब लिखी थी जिसका नाम 'हिन्द राजकुमार था। माँ ने मुझे बताया की उनको पुस्तकों से बड़ा लगाव था, माँ हमेसा कहती है की उनकी सौतन पापा की किताबे थी,और कई बार उनका पापा से झगड़ा भी इसी वजह से हुआ। मैंने अपना पापा को कभी नहीं देखा,वो कैसे दिखते थे, कैसे बोलते थे, कैसे चलते थे!जब गुस्सा होते थे तो वो भी क्या सबके पापा की तरह डांटते थे।
और उनके प्यार करने का अंदाज़ कैसा था। इन सभी चीजों से मैं अंजान हू। मेरी माँ ने बताया की जब मैं उनकी कोख में था तब ही उनको भगवान जी ने अपने पास बुला लिया था। लेकिन माँ ने बताया  की जब मैं पैदा होने वाला था तो वो मेरे नाम के लिए एक किताब लिख रहे थे,और जाने से पहले उन्होंने वो किताब किसी पुस्तकालय में रख दी थी। मुझे बस एकबार उस किताब को छूना है। अपने पापा को छूना है।
उस युवक की बाते सीधे दिल पर लग रही थी, और बातो बातो में कब मेरी आंखे नम हो गयी पता ही नहीं चला।
शिव मोहन जी काफी समय से पुस्तकालय में थे , और सभी पुरानी किताबो का ब्यौरा भी था उनके पास,और दूर से ही वो उस युवक की सभी बाते सुन रहे थे । मैंने उनसे नजरे मिलायी और आँखों ही आँखों में प्रश्न किया। लेकिन उत्तर आंख के दूसरी ओर हों जाने पर उनकी । मैं उस युवक से फिर से बात करने लगा । मैंने पूछा , तुम्हारे पिता जी ने पुस्तक कब लिखी थी ?
युवक ने बताया , मुझे मेरी माँ ने कभी इसके बारे में ज्यदा बताया नही,बस उन्होंने ये बताया है की उस पुस्तक का नाम हिन्द राजकुमार है , और वो उनकी लिखी पहली और आखरी पुस्तक थी वो। मैंने शहर के लगभग हर पुस्तकालय और रद्दी खानों में उस पुस्तक की तलाश की है । लेकिन अभी तक वो नहीं मिली।और ये शहर का आखरी पुस्तकलय है । और अगर यहाँ भी वो पुस्तक नही मिली तो ,मैं अपने पिता की लिखी किताब कभी नही पढ़ पाउँगा ।
इतना कहते ही वो युवक की आँख दबी जुबान में रोने लगी। मैंने उसे पास रखे बोतल से पानी दिया और चुप कराने की कोशिस की , थोड़ी देर में वो शांत हुआ , तभी शिव मोहन जी आये और उस युवक का हाथ पकड़ के उठाने लगे ,मुझे लगा वो उस युवक को पुस्तकालय से बहार निकाल रहे है । लेकिन वो उसे लेकर मेरे टेबल के पीछे आ गये । और उधर रखी उन पुरानी
किताबो की ओर इशारा किया । मैंने भी अपनी कुर्सी पीछे घुमा ली,उस युवक ने शिव मोहन को देखा और शिव मोहन ने किताबो की ढेर की ओर इशारा फिरसे किया , और उस युवक ने बिना किसी पल गवाए उन सभी पुरानी किताबो में अपनी पिता की किताब ढूढ़ने  लगा,
मैंने भी उसके काम मे हाथ बटाने की रूचि दिखाई परन्तु मुझे शिव मोहन जी ने रोक दिया । लेकिन उधर उस युवक ने देखते ही देखते सारी पुरानी किताबो की इमारतो को छोटे छोटे घरो में तब्दील कर दिया था। और ये आखरी इमारत बची थी ,और मैं मन ही मन ईश्वर से प्राथना कर रहा था की वो पुस्तक उसको मिल जाये । अचानक से इस युवक ने मुझे जोर से गले लगा लिया और रोने लगा फिरसे , मैंने बड़े स्नेह से उसे हटाया,तो देखा उसके हाथ में एक चमकती किताब थी जिसका नाम हिन्द राजकुमार था, उस पुस्तक को देख के ऐसा लग रहा था मानो किसी जलती आग की ढेर से कोई चमकता सोना बहार निकला हो ।और वो उस पुस्तक को सीने लगाये रोये जा रहा था। वो किताब के हर पन्नो को ऐसे छु रहा था मानो वो अपने पिता को उसमें महसूस कर रहा हो । वो हर अगले पन्ने पर ऐसे जा रहा था जैसे उसके पिता उसको चलना सिखा रहे हो । एक एक लिखे शब्द में वो अपने पिता की सीख ढूढ़ रहा था, और उसे मानो दुनिया का सबसे बड़ा खजाना मिल गया था। वो उस किताब में इतना खोया था की उसे पता भी नही था की आस पास कोई है भी।
दूर से शिव मोहन से जी देख रहे थे थे ये, उनकी बूढ़ी आँखों में जो आज शुकून था वो आजतक मैंने कभी नहीं देखा था ।
काफी देर ये सब युही चलता रहा। तभी शिव मोहन जी ने उस युवक के कंधे पर हाथ रखके कहा। बेटा तुम अपने पिता जी को अपने घर ले जा सकते हो । तुम्हारे पिता चंद्र शेखर जी अक्सर यहा आया करते थे , और यही उन्होंने इस किताब के कई पन्ने लिखे । जाने से कुछ दिन पहले वो ये किताब मुझे सौप गए थे। और कहा था इसे इस पुस्तकालय में कही किसी कोने में रखियेगा और जब कोई इसे । यु बेसब्रो की तरह ढूढ़ने आये तो मेरा बेटा समझ के उसे ये पुस्तक दे दीजियेगा।
तुन्हारे पिता ने कभी कोई अपना पता नहीं बताया था वरना ये किताब में तुम्हारे घर भिजवा कर अबतक अपने इस आखरी क़र्ज़ से मुक्त हो चुका था। मैं शिव मोहन और उस युवक को बस देखता रहा। उस युवक ने शिव मोहन जी को ह्रदय से लगाया और बड़े आदर सम्मान के साथ अपने पिता को लेकर वहा से जाने लगा। आया था वो तूफ़ान बनकर गया था वो एक एहसास बनकर । मैं भी अपने घर की ओर चल पड़ा था , और रस्ते भर पुस्तकालय में बीती घटना को सोचके सुखद एहसास लेते हुए घर पहुच गया था।
दुसरे दिन जब मैं फिर उस पुस्तकालय में गया तो देखा उस पुस्तकालय में ताला लगा हुआ था, और उसपर धूल बैठी हुई थी, मानो बरसो से उस ताले को किसी ने खोला भी ना हो, निचे इमारत के लोगो से इसका कारण पूछा तो जो जवाब मिला उससे मेरे पैरो तले की जमी खिसक गयी
और कुछ लोगो ने मुझे पागल समझ के वहा से जाने तक को कह दिया ।
लेकिन ये आखिर कैसे हो सकता है
कलतक यहाँ एक पुस्तकालय था , और आज लोग कह रहे है की, की जिस इमारत को मैं पुस्तकालय बोल रहा , वो मात्र एक इस पुरानी ईमारत की जर्जर हिस्सा है जिसे आग लगने के कारण बरसो पहले बंद कर दिया गया था।
लेकिन एक बात और थी कोई यहा शिव मोहन जी को क्यों नही जनता था, वो तो यहाँ बरसो से थे ।
काफी देर मैं उसी इमारत के निचे खड़ा रहा , और खुद को ठगा ठगा महसूस करता रहा , और सोच रहा था की मैं इस कहानी का हिस्सा क्यों था,और अगर मैं इस कहानी का हिस्सा नहीं था तो , क्या कोई शिव मोहन नाम का कोई इन्सान था ही नहीं
क्या कल कोई युवक यहा अपने पिता को
ढूड़ने नहीं आया था .? और ऐसे ही कई सवालो के साथ मैं वहा से शहर के नए  पुस्तकालय की ओर बढ़ चला। लेकिन शायद अबसे  मुझे उस किताब की तलाश होगी ।
जिसका नाम 'हिन्द राजकुमार था'

Sunday, 7 May 2017

हद से बेहद...

कहते है हद से से ज्यादा बेहद हर चीज़ बुरी होती हैं,
लेकिन उनका क्या? जिन्होंने प्यार भी हद में रहकर बेहद किया हो।
और उस हद में बेहद में अक्सर ये दिल हद से ज्यादा बेहद रो जाता है , और नफ़रत के नाम के पर फिरसे हद से ज्यादा बेहद प्यार करने लगता है। लाज़मी है किसी को बार बार याद करोगे , प्यार हो ही जयेगा, दिमाग कहेगा की इस शख्स से तू नफ़रत कर, फिर दिल इस बात की इजाज़त नही देता है। और यही पर दिल आके हार जाता है । क्युकी जब उसके बस में उसका कुछ नहीं होता तो, तो उसे एक अजीब सी उलझन होने लगती है, कुछ उस उलझन से बचके निकल जाते है, शायद फ़रिश्ते होते होगे वो । और कुछ उसी उलझन में तह उम्र तक उलझ जाते है।
और इसी उलझन सुलझन के सिलसिले में , दिल अंदर ही अन्दर चुपके-चुपके धीमी आवाज़ में सिसकिया लेता रहता है, और इसकी ना आवाज़ सुनाई देती है न इसके आंशु दिखाई देते है। लेकिन आंखे कभी कभी दगा कर जाती है, बिन मतलब की बरसात के साथ आ जाती है।
और यहा भी देखो। आंशू गिरते है। और खुदको ही भिगाते है। खुद रोते है हमको भी रुलाते है , कभी कभी गुस्सा आता है दिल पर और आँखों पर , की जब इन्हें मेरे बस में रहना ही नही , तो इन्हें अपने जिस्म से बेदखल करदू मैं। आंखे न होगी कमसे कम देख तो ना पाऊंगा, दिल न होगा तो प्यार तो ना कर पाउँगा, ।
और जाते-जाते ये भी एक उलझन ही है की,
ये था क्या? इश्क था ये थी थोड़ी थोड़ी मौत जो
इश्क का चोला पहन , चाहत के दामन को थाम के आया था , और जा मुझे अपने साथ रहा।

Friday, 5 May 2017

जा कर भी जाती नहीं...

यू तो ये दुनिया रंगों से सजी एक सतरंगी महफ़िल हैं,
लेकिन क्या कहूँ मैं मेरे लिए तो सब काला और राख़ के रंगों जैसा हैं ।
तेरे साथ तेरे पास ना होने से आलम ये है की जो लाल रंग इश्क का होता हैं , वो मेरे लहू जैसा हो चला है, जो दौड़ तो मेरे रग रग जिस्म-वो जर्रे जर्रे में रहा लेकिन, लेकिन पल में बह जाने को फर्श पर बेक़रार है ,रंग देना चाहता हु पूरी जमीं  अपने इश्क के रंग से
ये जो सफ़ेद रंग को सबने शुकून का नाम दे रखा है, इसमें मुझे मेरे कफ़न का टुकड़ा नजर आता है। अब जब भी कोई सफ़ेद बेदाग सी चादर देखता हूँ तो जी करता है। ओढ़ के सो जाऊ। और हवा भी थम जाये । कोई आये तो चादर उठाये यु हवा के सहारे दिख जाना अच्छा नही लगता,
तेरे हरे दुप्पटे का क्या केहना ये तो सजता है तुझपे,  खूब जजता है तुझपे,बेरंग सा बेजान  सा तो मैं हो चला हूँ । जिसमे रंग होने के बावजूद बेरंग से हो गया है।
तेरे लबों के रंग का क्या कहना वो सुर्ख सुर्ख लाल रंगों से सजे तेरे लब जब आपस में टकरा जाते है तो,हवाए भी अपना रुख बदल लेते है। खुस किस्मत हूँ मैं जो उन्ही हवाओं से सांसे लेकर जीता हूँ , और  तेरे लबों के पहरेदार , जो बड़ी खुद्दारी से तेरे लबों की हिफ़ाजत करते होगे अपने लबों से उसकी खुसकिस्मती ही हैं ।  वरना सबकी अपनी चाहत अपनी हसरत है। कोई तेरे पास रहकर जी रहा है तो कोई तुझसे दूर रहके जी रहा है, फर्क दोनों में इतना है की उसके पास तेरी जुल्फों की छाव जिनके नीचे वो अपनी शाम-ए-शहर का जिक्र कर सकता है ,और मेरे अपनों के नाम पर बस तेरा नाम है जिसे ले भी नहीं सकता , वरना वजह बे वजह तू बदनाम हो जयेगा, सबको मुक्कमल जहाँ नहीं मिलता लेकिन मुक्कल मौत तो मिल ही जाती है ,
लेकिन मुझे तो न मुक्कमल ज़िन्दगी मिली
न मुक्कमल मौत मिल रही हैं ,
हर रोज मरता हूँ मैं तो, एकबार वाली मौत है की आती ही नही।
और एक तू है की जा कर भी जाती नहीं ।

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...