कभी किसी को अपने जीवन की एक कमजोरी मत बताइये
वरना वो आपकी एक कमजोरी को
आपके जीवन का स्तम्भ समझ कर
उसपर रोज प्रहार करने लगेगा
और तब यह निश्चित है की
तुम लोहे जितने सख्त होंने के बावजूद
एक वक़्त के बाद लगातार चोट के बाद टूट जाओगे ।
उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...
No comments:
Post a Comment