Friday, 24 March 2017

दो बूंद ।

लडकियों पर दो प्याला तेजाब का फेंकने वालो को

अगर उनकी माँ ने पैदा होते ही

दो बूंद पोलियो की जगह दो बूंद तेजाब का पिलाया होता तो शायद

उन्हें तेजाब के जलन ,गलन और सहन का एहसास होता ।

#stop #acid #attack

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...