राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर
लड़ने वाले अगर चंद आएते कुरान की और कुछ श्लोक गीता के पढ़ ले तो
तो शायद उन्हें ये बात समझ आ जाये की
नमाज मंदिर मे भी अदा की जा सकती है
और भगवन की पूजा मस्जिद मे भी हो सकती है
क्या रखा है मंदिर मस्जिद की दीवारों मे
काम तेरा बस इबाबत करना है।
कहीं भी करले।
No comments:
Post a Comment