Wednesday, 18 January 2017

दीवारे ।

राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर
लड़ने वाले अगर चंद आएते कुरान की और कुछ श्लोक गीता के पढ़ ले तो

तो शायद उन्हें ये बात समझ आ जाये की
नमाज मंदिर मे भी अदा की जा सकती है
और भगवन की पूजा मस्जिद मे भी हो सकती है

क्या रखा है मंदिर मस्जिद की दीवारों मे
काम तेरा बस इबाबत करना है।
कहीं भी करले।

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...