Tuesday, 24 January 2017

वादा ।

चलो खुदसे एक वादा करता हूँ आज मैं ।

'की आजसे तेरी याद ना होगी
फिरतो शायद अब शाम भी ना होगी
शाम ना हुई तो कोई रात भी ना होगी
और रात ना हुई तो कोई याद ना होगी
और कोई याद ना हुई तो ख्वाबों में मुलाक़ात ना होगी
और मुलाक़ात ना हुई तो कोई बात ना होगी
कोई बात ना हुई तो शायद ये जान भी ना हगी'

चलो अपना किया वादा तोड़ रहा हूँ आज मैं ।

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...