9 रु हो गया है छोटी गोल्ड फ्लेक का दाम अमूल दूध के छोटे पैकेट के बराबर का दम है भैया । लेकिन सोचने वाली ये बात है कि अमूल अपने विज्ञापन पर सालाना करोड़ो खर्च करती है , वही सिगरेट पर करोड़ो का टेक्स सरकार लगाती है । नए टेक्स के साथ नए सड़े ,गले, चैहरे डिब्बो पर लगाने का आदेश देती है , ताकि लोगो मे सिगरेट से होने वाली बीमारी की जानकारी हो ।
लेकिन मार्केट मे सिगरेट के मुकाबले दूध की खपत कम है। अपनी सोच हैं।
दूध शयाद सेहत को नुकसान पहुचती होगी सिगरेट फेफड़ो मे नयी जान डालती होगी।
और भारत के नियम कानून के अनुसार सिगरेट का प्रचार प्रशार करने पर प्रतिबंध है। बिना किसी विज्ञापन के सिगरेट सभी प्रोडक्ट को सेलिंग मे पीछे छोड़ देती है।
'एकबार सभी सिगरेट पीने वाले अपनी पीठ थप थापाये बड़े गर्व की बात है ये हमारे लिए '
अन्य प्रोडक्ट मे हीरो हिरोइन से विज्ञापन कराया जाता है , मगर सिगरेट में विज्ञापन के लिए सड़ा , कटा , गला, फेफड़ो से ही कम चल जाता है । जिन्दा या मुर्दा चलेगा । हर साल अरबो का कारोबार करती है तम्बाकू कम्पनियाँ , इतने समाजिक रोक टोक के बावजूद । इसका श्रेय हमको ही जाता है , मम्मी के 50 रु जो सब्जी लाने को जो दिए थे। जिसमे से 20 रु का आलू 20 का मटर लाना था , और 10 का धनिया मिर्चा भी लाना था। लेकिन कोई बात नहीं आज खाना बिना धनिया मिर्चा का बन जायेगा 10 रु मे 9 की छोटी गोल्ड फ्लेक लायेगे 1 रु का माउथ फ्रेशनर खायेगें , ताकि सक की कोई गुंजाइश ना रहे । ये छोटी मोटी बचत करना बचपन मे पापा से ही सीखी थी , जब वो 10रु देके बटर ब्रेड लाने को बोलते थे और बचे 1रु मे बीड़ी का बण्डल लाने का आदेश देते थे।खानदानी हुनर है भैया। अगर सिगरेट पीने वाले लोगो से पूछा जाये कि क्या आप सिगरेट छोड़ना चहते है तो सबका जवाब होगा , 'हाँ छोड़ना चाहते हैं पर छूट नहीं रही।
और कुछ लोगो के जवाब बड़े अजीब होते है । जैसे
' यार भाई ना छुट रही मुझसे बहुत कोशिस करली '
' यार माचिस दो जरा जल्दी प्रिया ने कसम दी है कलसे सिगरेट ना पीने की ।
- तो अभी क्यूँ पीने जा रहा है?
'भाई कल मतलब 12 बजे के बाद ,अभी पी सकता हूँ मैं '
'यार कोई बात नहीं कालेज लाइफ हैं , कौनसा मैं रोजाना पीता हूँ , एक शुबह एक शाम और एक रात को ही तो पीता हूँ । तीन ही तो हुए ' ।
'यार मुझे नुकसान नहीं करेगी मैं धुँआ अन्दर थोड़ी ना लेता हूँ '।
-तूने तो कसम खाई थी कलसे सिगरेट नहीं पिएगा तू ।
'यार छोटी गोल्ड फ्लेक ना पीने की कसम खाई थी, ये गरम गोदाम हैं । ये तू भी एक कश मार ये नुकसान नहीं करती ' ।
'यार ये लात सबसे बुरी हैं ये नहीं छूट रही दिन रात यहीं टेंसन हैं कि कैसे छोड़ू इसको '
-तो अभी क्यूँ पी रहा है ? फेंक इसको
'यार देख नहीं रहा मैं टेंसन मे हूँ इसलिए पी रहा '
- मतलब हद हैं सिगरेट छोड़ने के लिए भी सिगरेट । कहते हैं कि सिगरेट का धुँआ ऊपर उड़ाने वाले शो ऑफ मे सिगरेट पीते हैं , जो सामने धुँआ उड़ाये वो बेफिक्र होकर पी रहा है । और जो निचे बैठ के पिए चुपचाप तो समझ जाओ दुनिया भरका ग़म इन्ही के कंधों पर हैं। जो सिगरेट पीके भुलाना चाहते हैं। और किसी महापुरुष ने तो यहाँ तक कह दिया की चार लोगो मे मील बाँट के सिगरेट पीने से प्यार बढ़ता हैं।
नोट - ऊपर लिखी सभी बाते काल्पनिक हैं । जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है, इस लेख को लिखने वालो को ज्यादा सरीफ ना समझे । वो खुद दायें हाथ मे सिगरेट सुलगा के ये सब लिख रहा है । अब बात वही हैं शराबी खड़ा स्टेज पर शराब ना पीने की प्रेणना दे रहा हो।
इसी बात पर चंद पंक्तियाँ पेश करना चाहूँगा जरा गौर फरमाइयेगा ।
'की जल रही मेरी ज़िन्दगी यूहि एक सिगरेट के बहाने
उड़ रही एक एक सांसे सफ़ेद धुंए के बहाने ।
जब पहली सिगरेट जलाई तब पता ना था ये बार बार जलानी पड़ेगी
हर बार ये आखरी कहकर जलाता हूँ
लेकिन ये हर बार एक और आखरी कहकर चली आती है
आये ज़िन्दगी तुझसे मेरी दुश्मनी हो गयी
एक सिगरेट पी और पूरी ज़िन्दगी मेरी मौत के गिरफ़्त मे हो गयी ।
धुम्रपान सेहत के लिए लाभदायक हैं
पीते रहें । 100 मे से एक 0 घटता है तो घटने दीजिये ज़िन्दगी लम्बी नहीं होनी चाहिये और भी कतारे हैं आने दीजिये । सबको ।
No comments:
Post a Comment