Sunday, 23 April 2017

मेरे तब में,मेरे अब में,मेरे सब में ।

मेरे तब में
मेरे अब में
मेरे सब में
तू थी
तू है
तू ही रहेगी

मुझसे पहले
मेरे बाद
मेरे साथ
भी तू ही है
भी तू है
भी तू ही रहेगी

तेरी याद
तेरी बात
सारी रात
जो है
ये जो है
युही रहेगी

ये जो है
वो जो होगा
जो होने वाला है
इश्क है
तुझसे होगा
बस तेरा मेरा साथ

No comments:

Post a Comment

गुलाब...

उन्होंने कहा, पूरे अमीनाबाद के लड़के हमपर मरते हैं तुम मानो न मानो वो हमसे बे-पनाह मोहब्ब्त करते हैं और अगर दराख से झुमका भी दिखा दूं तो ...