मेरे तब में
मेरे अब में
मेरे सब में
तू थी
तू है
तू ही रहेगी
मुझसे पहले
मेरे बाद
मेरे साथ
भी तू ही है
भी तू है
भी तू ही रहेगी
तेरी याद
तेरी बात
सारी रात
जो है
ये जो है
युही रहेगी
ये जो है
वो जो होगा
जो होने वाला है
इश्क है
तुझसे होगा
बस तेरा मेरा साथ
No comments:
Post a Comment