अये दिल चल भी दे अब
रास्ता बदल
यहाँ से वहां चल ,
शायद इश्क हो जाये
शायद तू ठहर जाये ।
शायद शुकून मिल जाये
शायद तुझेको तू मिल जाये
शायद तुझको वो मिल जाये
शायद मौत ही मिल जाये
तू चल शायद ख़ुदा ही मिल जाये,
दिल--- ख़ामोश रहों ,
मेरा यार सो रहा है नींद टूट गयी उसकी तो
सजाये मौत मिलेगी ।
No comments:
Post a Comment